Posts

Showing posts from August, 2020

चाँद की फ़ितरत

Image
  हमने सोचा चलो हम भी मशहूर हो जाएं, उस चाँद की तरह फ़लक का नूर हो जाएं, फिर याद आया कि, वो चाँद तो सुबह होते ही तनहा फ़ना हो जाता है... मगर फिर ये भी याद आया, कि हर रात वो वीरानियों से उठकर, उस आसमाँ के तात को, अपनी रौशनी से दोबारा चमका जाता है, और ये सिलसिला बस यूँही चलता जाता है...