Posts

Showing posts from February, 2020

बचपन का ख़्वाब

Image
बचपन का एक ख्वाब, फिर से देखा हमने, उस कागज़ की कश्ती को पानी में, फिर से फेंका हमने, मगर अब उस कश्ती में वो रफ्तार नहीं, जो ज़िन्दगी का हर बाँध पार कर जाए... खैर चाहे उस कश्ती में अब वो रफ़्तार नहीं, मगर ख्वाबों के दरिया में तो वो बहाव है, जो कश्ती को साहिल तक ले जाये...

शायर की फ़रियाद

Image
उन्होंने कहा लिखना छोड़ो, तुम अपनी कलम से लफ्ज़ों को बहाना छोड़ो, ये कोई असली काम नहीं, इससे पैसों का कोई इंतज़ाम नहीं, शायर तो हर गली में फिरते हैं, तुम ऐसा क्या कर लोगे, जो उस फ़लक के चाँद को धर लोगे!  मैंने कहा मुझे ना पैसा चाहिए ना शोहरत, बस दिल की कहानी सुनाना चाहता हूँ, कुछ जज़बात जो मर गए हैं, उन्हें फिर से ज़िन्दा करना चाहता हूँ, शायद मेरे हिस्से ख़ुशी नहीं आयी, पर अपने लफ्ज़ों से लोगों में खुशियाँ बाँटना चाहता हूँ, प्यार, दोस्ती, वफ़ा, और इंसानियत के रँग, जो अब फीके पड़ गए हैं, उन्हें अपनी कलम से फिर गहरा करना चाहता हूँ,  हक़ीक़त की ज़मीन से डर लगता है, मैं ख्वाबों के आसमान में उड़ना चाहता हूँ, मुझे मत रोको, मैं सिर्फ़ लिखना चाहता हूँ...

Words on Wings (लफ्ज़ों के पँख)

Image
Sometimes I ponder why do I yearn for the sky Sometimes I wonder why do I want to fly high Alas! The world has cut my wings And pulls me down with its strings But I am determined to rise On the wings of my words  to embark for the land of paradise... आज इन लफ्ज़ों को ना रोको तुम, उड़ाने भरने से ना टोको तुम, चलो तुम्हें भी जन्नत की सैर कराऊँ मैं, अपने दिल का फ़साना सुनाऊँ मैं, कभी मेरे लफ्ज़ों के पँखों पर उड़कर तो देखो तुम...

शुक्रिया अदा करते हैं

Image
शुक्रिया, धन्यवाद, thank you, merci... ये सब बड़े कमाल के शब्द हैं.. और अगर इनमें एक प्यारी सी smile भी जोड़ दो तो ये रूठे हुए अपनों को मना भी सकते हैं और किसी अन्जान से दोस्ती भी करा सकते हैं.. इस शब्द में बहुत modesty है...और science तो ये भी कहती है कि gratitude leads to overall happiness and combats depression...है ना amazing बात, कि ये छोटा सा शब्द कितनी खुशी दे सकता है!!! यहाँ US में एक festival मनाते हैं जिसे thanksgiving कहते हैं... ये बड़ा ही प्यारा festival है.. उस दिन सब लोग अपनों के साथ वक़्त बिताते हैं, खाते हैं, पीते हैं और मज़े करते हैं.. और बस भगवान से thank you बोलते हैं कि वो साथ हैं...तो आज मैं भी इस कविता के ज़रिए उन सबको thank you बोलती हूँ जो मेरी ज़िन्दगी में मायने रखते हैं... शुक्रिया अदा करते हैं हम आज ज़िन्दगी का, जिसने हमें खुद को जीने का एक मौका दिया, हर रोज़ एक नई सुबह देखने का तोहफ़ा दिया, हर ख्वाब मुक्कम्मल करने का हौंसला दिया, जो कभी कभी हमसे रूठ जाती है, पर फिर अपनों सी मान भी जाती है, इस ज़िन्दगी ने हर रोज़ नये रँग दिखाकर हमको हैरान किया... शु...

हम क्यूँ सोचते हैं

Image
कभी life में ये सोचकर, कि "लोग क्या कहेंगे" खुद को अपनी मर्ज़ी का काम करने से रोका है?  जैसे कोई अलग career चुनना जो doctor, engineer या mba ना हो, या फिर दुनिया की सारी जंजीरें तोड़के प्यार करना, या फिर वो कपड़े पहनना जिनकी length दुनिया ने नहीं बल्कि तुमने decide की है, या फिर अकेले जाकर hall में picture देखना... अमा छोड़ो यार ये should I do this, or should I not की confusion... ये बेकार की बातें सोचकर सोचकर ज़िन्दगी ऐसे ही निकल जायेगी एक दिन!!..चलो आज दुनिया के सारे rules तोड़के अपने मन का करें और जो ख्वाब कभी बन्द कमरे में देखे थे उन्हें बाहर निकलके पूरा करें...चलो आज अपनी ज़िन्दगी अपने शर्तों पे जीयें.. क्यूँकि एक ही तो ज़िन्दगी मिलती है दोस्तों, चलो उसे जीकर ही मरें!!  कभी सोचते हैं, कि हम इतना क्यूँ सोचते हैं, अपनी हसरतों का गला क्यूँ घोंटते हैं... "लोग क्या कहेंगे", इस बनावटी दलील की चट्टान से, अपनी हस्ती को क्यूँ झोंकते हैं... कभी सोचते हैं, कि हम इतना क्यूँ सोचते हैं... क्यूँ ना कुछ ऐसा कर जाएं, जो सबसे अलग हो, जिससे दुनिया को नहीं, बल...

याद है...

Image
watch the video तुझसे वो पहली बार मिलना याद है,  एक अन्जान शहर में अपनी जान से मिलना याद है, जीते तो हम पहले भी थे, मगर तेरे आते ही दिल की बेजान धड़कनों का फिर से चलना याद है .. हाथों में हाथ लिए जब घूमा करते थे समन्दर के किनारे, तब वो तेरा इन ज़ुल्फों को प्यार से सहलाना याद है, बातों बातों में सुबह से रात और रात से फिर सुबह हो जाना याद है, तेरी बाहों के घेरे में सुकून से सो जाना याद है, वो सितारों की चादर तले तेरा इज़हारे मोहोब्बत भी याद है.. तेरी आँखें जब इस दिल में उठते जज़बातों का सबब पुछती थीं, तब हमारा शरमाकर ख़ामोश रह जाना भी याद है.. तुझसे मिले अरसा हुआ अब, तू हमनवा से हमनफस हुआ अब, मगर तेरा आज भी छूना जैसे लगता पहली बार है.. हाँ, तुझसे वो पहली बार मिलना याद है...

Memoirs of my grandfather

Image
Dear Daddy,   It has been a year since you left us. I don’t know where to start this, but recently we visited India and stayed in your room. It was a very weird feeling when I first entered into your room. I could still feel your presence and aura. It was a rollercoaster of emotions for me since I never saw your room and the house so deserted, especially with you not being there anymore. Every night when we were about to sleep and I saw your picture, it felt like you were so happy seeing us, especially Nishka. I had so many fond memories about you while I was there, like once you came to pick me up from a late class at the coaching center without telling me, but I was already at home watching T.V in mom dad’s room. You came back in panic but were so relieved to see me (also scolded me for not waiting for you, as if I was having a dream that you were coming to pick me up!). Once you got my favorite vegetable, bhindi (okra) from somewhere in winters when it was not even t...

How to find your passion and stick to it

Image
People always tell you to “follow your passion”. Is it that easy? Infact what exactly is passion? According to the dictionary it has multiple meanings, but in the context of this blog post it means “a strong or extravagant fondness, enthusiasm, or desire for anything”, for example a passion towards music. There has been limited but significant research in Psychology and philosophy about the relationship of Passion and overall well-being and happiness; which collectively suggests that when you are passionate towards an activity and dedicate your time and energy to it, you tend to be happier in life. But how do you know what your passion is? So now you must be thinking, “I have never figured out what my real passion is in so many years, and she is going to tell me in this blog post what my passion is, Impossible!!” Hmm.. Well, I will not be able to tell you what your real passion is, but I will definitely be able to direct you towards the path of its discovery. So let’s emb...